अफगानिस्तान ने दिए काबुल हमलावरों के पाकिस्तान में प्रशिक्षण के सबूत
काबुल| अफगानिस्तान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस बात के कुछ सबूत दिए हैं कि हाल में कई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया था. अफगानिस्तान ने इस बात के भी सबूत दिए कि तालिबानी नेताओं को वहां खुलेआम घूमने दिया जाता है. यह जानकारी गुरुवार अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने दी.
वईस अहमद बरमक ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक दिन पहले हुई बैठक में साक्ष्य पेश किए गए. अफगानिस्तान खुफिया विभाग के प्रमुख मासूम स्टानेकजई ने भी बैठक में हिस्सा लिया जिसमें पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित खुफिया अधिकारी भी मौजूद थे.
इसी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्टानेकजई ने कहा कि अफगानिस्तान ने सबूत रख दिए हैं और आगे इस तरह के हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान से कहा गया है. पाकिस्तान की तरफ से त्वरित टिप्पणी नहीं की गई है जिसने हाल के हमलों पर दुख जताया था. पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को काबुल आएगा.