सारा अली खान पर फिदा हुए सलमान खान, गले लगाकर जताया प्यार
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने नमस्ते और आदाब करने की आदत की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की ये तहजीब फैंस को भी काफी पसंद आती है। इतना ही नहीं सारा अली खान की इस आदत के भाईजान सलमान खान भी दीवाने हैं, जिसकी झलक एक वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने को मिल रही है।
वायरल हो रहा वीडियो बिग बॉस के 13वें सीजन का है। वीडियो में सारा अली खान के साथ कार्तिक आर्यन और सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान सारा अली खान बेहद ही रोचक अंदाज में सलमान को आदाब कहती हुई नजर आती हैं, ऐक्ट्रेस को ऐसा करता देख सलमान उनपर फिदा हो जाते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं।
वायरल वीडियो फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रोमोशन के दौरान का है, जहां सारा अली खान अपने कोस्टार कार्तिक आर्यन के साथ बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अबतक 46 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 प्रोमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म के हीरो वरुण धवन के साथ स्पॉट की गई थीं जहां उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था।
फिलहाल बिग बॉस अपने 14वें सीजन में चल रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही यहां भी अपने फिल्म को प्रोमोट करने पहुंच सकती हैं। फर्क बस इतना होगा कि इस बार सारा के साथ कार्तिक नहीं बल्कि वरुण धवन नजर आएंगे।