मछली की दुकान पर पहुंचे कौए ने की ऐसी हरकत, दुकानदार देखकर हुआ भौचक्का
सोशल मीडिया पर आपने तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे, जिसमें पक्षियों की जानवरों की तमाम हरकतें कैद रही होंगी. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक कौआ मछली की दुकान पर पहुंचता है और ऐसी हरकतें करता है, जिसे देखकर दुकानदार भी भौचक्का रह जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कौआ किसी जिद्दी बच्चे की तरह बर्ताव करता दिखाई देता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कौआ मछली की दुकान पर जाकर उसके ठेले पर बैठ जाता है. इस दौरान दुकानदार उसे एक मछली खाने के लिए देता है, लेकिन वह नखरा दिखाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जो व्यक्ति मछली बेचता है, जैसे ही वह अपने निर्धारित समय पर रोजाना मछली बेचने आता है. कौआ उसके पास मछली लेने पहुंच जाता है. यहां तक कि दुकानदार उसे मछली ऑफर भी करता है लेकिन वह कौआ मछली लेने के दौरान नाटक करता दिखाई देता है. दरअसल कौआ को बड़ी मछली चाहिए थी, इसलिए वह छोटी मछली को साइड कर देता है.
हर बार मछली देने पर कौआ उसे साइड कर देता है, इसके बाद वह कांव-कांव करने लगता है. मछली बेचने वाला ऐसा देखकर दूसरी मछली देता है, लेकिन इस बार भी कौआ वह मछली ठुकरा देता है. तभी मछली विक्रेता के बगल खड़ा एक व्यक्ति इशारे से उससे पूछता है कि कौन सी मछली चाहिए?
मछली विक्रेता तब बोलता है कि इसे बड़ी मछली चाहिए. इसके बाद मछली विक्रेता कौआ को बड़ी मछली देता है और वह उसे अपनी चोंच में दबाकर उड़ जाता है. वीडियो को भारतीय वन्य सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि जब वह बच्चे थे, तो बड़े रसगुल्ले के लिए रोते थे.