इन तरीकों से बनाएं अपने होठों को गुलाबी
होंठ हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होते हैं. खूबसूरत और गुलाबी होंठ किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. पर आजकल अधिक मात्रा में लिपस्टिक और लिप बाम के इस्तेमाल के कारण होंठों का रंग धीरे-धीरे काला होने लगता है. जिससे वह ड्राई होकर फटने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके होठों की ड्राइनेस को दूर कर के उन्हें गुलाबी बना सकते हैं.
1- अगर आप अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाना चाहती हैं तो रोजाना थोड़ी सी दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी लेकर मिलाएं. अब इसे अपने होठों पर लगाकर धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाएगा.
2- संतरे के रस को अपने होठों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े. संतरे का रस आप के काले होठों को गुलाबी और मुलायम बनाएगा.
3- चुकंदर हमारी सेहत और ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. होठों पर चुकंदर का रस लगाने से होठों का कालापन दूर हो जाता है और होंठ मुलायम हो जाते हैं.
4- नारियल पानी, खीरे और नींबू के रस को मिलाकर होठों पर लगाएं. रोजाना इसे होठों पर लगाने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे.