रांची की बस में लगी आग, जिन्दा जला ब्यक्ति, जांच में लगी पुलिस

रांची। राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक बस में आग लग गई। आग लगने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि खड़ी बस में आग लगी है। बस के अंदर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में बस खड़ी थी। नामकुम के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास यह घटना हुई है। पुलिस आग लगने की वजह तलाश रही है। मौके पर एफएसएल की टीम बुलवाया गया है। मौके पर नामकुम थाने की पुलिस के अलावा डीएसपी नीरज कुमार पहुंचे है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

E-Paper