स्कूल खोलने से नहीं फैलता सामुदायिक संक्रमण, शोध में बड़ा खुलासा

स्कूल खोलने से सामुदायिक संक्रमण नहीं फैलता है। बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह दावा किया है। शोधकर्ता दल ने अमेरिका और ब्रिटेन के स्कूलों में संक्रमण की स्थिति का आकलन करने पर पाया कि बच्चों से संक्रमण तो फैल रहा है पर वे कम्युनिटी संक्रमण नहीं फैला रहे।

अमेरिका और ब्रिटेन में स्कूल खुले लगभग तीन महीने हो चुके हैं। इन दोनों देशों के स्कूलों में हुई सैंडम टेस्टिंग के डाटा का शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया। इसके आधार पर शोधकर्ताओं का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में तुलनात्मक रूप से कम संक्रमण फैला और इन स्कूलों के कारण बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

यानी बच्चों में संक्रमण का डर तो है पर इससे बहुत बड़ा खतरा पैदा नहीं होता। बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ब्रूक निकोलस का कहना है कि हम स्कूल से जुड़े जितने ज्यादा डाटा का अध्ययन कर रहे हैं, उतने ज्यादा निश्चिंत हो रहे हैं कि बच्चे वायरस के संक्रमण को नहीं फैलाते। विशेषकर स्कूल में मौजूदगी के दौरान बच्चों के जरिए संक्रमण नहीं फैल रहा।

बच्चों से बड़े संक्रमण का खतरा नहीं-

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. माइकल ब्रीच ने कहा कि बच्चों से बहुत बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने या कम्युनिटी संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक के तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बच्चे संक्रमित होते हैं और वे संक्रमण फैलाते भी हैं पर यह संक्रमण बहुत बड़े स्तर पर नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि यही बच्चों और स्कूल खोलने से जुड़ी वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं की सबसे बड़ी चिंता थी।

स्कूल बंद करना समाधान नहीं-

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के बाल रोग व संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. डेविड रुबिन का कहना है कि संक्रमण के डर से स्कूल बंद कर देना समाधान नहीं है। कम से कम प्राथमिक स्कूलों में कक्षाएं (इन-पर्सन) शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही अगर बड़े बच्चों की कक्षाएं चलाने के लिए स्कूल पर्याप्त बचाव के इंतजाम करें तो ज्यादा बड़े खतरे के उन्हें शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पढ़ाई जारी रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।

बार-रेस्तरां बंद हों, स्कूल नहीं-

शोधकर्ताओं का कहना है कि छोटी कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई चलती रहती चाहिए। अगर सरकारें किसी हॉटस्पॉट क्षेत्र में संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकना चाहती हैं तो उन्हें बार और रेस्टोरेंट जैसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करना चाहिए क्योंकि यहां युवा बचाव के तरीकों को अपनाए बिना मिलते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है।

नीदरलैंड बना उदाहरण-

नीदरलैंड में इन दिनों एक बार फिर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए बार और रेस्टोरेंट को बंद किया है, जबकि स्कूल लगातार संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन में भी अभी कुछ प्रतिबंधों के साथ स्कूल खुल रहे हैं जबकि वहां संक्रमण बढ़ गया है।

स्पेन में आज तक स्कूल बंद नहीं हुए-

दुनिया में स्पेन उन कुछ देशों में से एक है, जहां संक्रमण फैलने के बावजूद कभी स्कूलों को बंद नहीं किया गया। यहां 16 साल से छोटे बच्चों की कक्षाएं चल रही हैं, वहीं बड़े बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं।

E-Paper