गुजरात में 1.64 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 1,136 नए मरीजों की पुष्टि

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,136 नए मरीज सामने आये और सात संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 1,201 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,121 तक पहुंच चुका है जिनमें से 1,46,308 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 3,670 की मौत हो चुकी है। 14,143 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।    

गुजरात में बुधवार को 1,137 नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्‍य में कुल कोविड मरीजों की संख्‍या 1,62,985 तक पहुंच गयी थी। बुधवार को नौ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी  और 1,180 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 1,45,107 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं ज‍बकि 3,663 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में 14,215 मरीज सक्रिय बताये गए हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।   

E-Paper