कमल नाथ माफी नहीं मांग रहे, रावण को भी लोगों ने समझाया था, पर वह भी नहीं माना : शिवराज
बड़ामलहरा में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न लोधी के समर्थन में अायोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इमरती देवी से राहुल गांधी के कहने पर भी कमल नाथ माफी नहीं मांग रहे हैं। रावण को भी सभी ने समझाया था परंतु वह नहीं माना और सीता मैया के अपमान के कारण उसकी लंका नष्ट हो गई।
बुंदेलखंड अंचल की सभा में मुख्यमंत्री ने लोगों ने उन्हीं की भाषा में संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह उमा भारती की कर्मभूमि है। वे चमत्कारी नेता हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए जो प्रण लिया था उसे पूरा करके ही दिखाया।
भूखा-नंगा कहने को लेकर कमल नाथ पर वार करते हुए उन्हें सेठ संबोधित किया और पूछा कि वे क्या जानें बुंदेलखंड को। बता दें कि अाल्हा ऊदल कौन थे। सभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव व नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे।