Kirin 710A प्रोसेसर और चार कैमरे के साथ Huawei Y7a हुआ लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर Huawei Y7a को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Kirin 710A प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Huawei Y7a की स्पेसिफिकेशन
Huawei Y7a स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन को HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिला है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन
Huawei Y7a स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने Huawei Y7a स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 206 ग्राम है।
Huawei Y7a की कीमत
हुवावे ने नए Huawei Y7a स्मार्टफोन की कीमत 799 RM (करीब 14,165 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, Crushed ग्रीन और ब्लैश गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Huawei Y9a
आपको बता दें कि कंपनी ने Huawei Y9a को सितंबर में पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Y9a स्मार्टफोन में 6.63 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek G80 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Huawei Y9a स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ इस फोन के फ्रंट में 16MP का पॉप-अप सेल्फई कैमरा दिया गया है।