शादी करने वाली हैं रश्मि देसाई, दुल्हन बनकर करवाया फोटोशूट
टीवी अदाकारा रश्मि देसाई आजकल दुल्हन बन बनकर कई फोटोशूट करवा रहीं हैं। आप देख रहे होंगे हर दिन उनका कोई ना कोई नया लुक सामने आ रहा है जो फैंस को उत्साहित भी कर रहा है। अब हाल ही में एक बार फिर से रश्मि ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं। आप देख सकते हैं इस बेहद खूबसूरत फोटोशूट में रश्मि बड़ी ही खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैँ।
वैसे रश्मि देसाई का ये लुक इस समय जमकर सोशल मीडिया पर छा गया है और हर किसी को इस समय रश्मि की तारीफें करते हुए देखा जा रहा है। वैसे इस फोटोशूट में रश्मि देसाई तरह-तरह के पोज देती हुई दिखाई दे रहीं हैं। आप देख सकते हैं रश्मि देसाई के इस फोटोशूट को देखने के बाद लोग जमकर कयास लगा रहे हैं कि क्या अदाकारा जल्दी ही शादी करने वाली हैं। इस समय कई लोगों ने उनके फोटोज पर कमेंट्स कर लिखा है कि रश्मि की शादी होने वाली है।
वहीं कई लोगों ने रश्मि से पूछा है कि क्या आपकी शादी होने वाली है। वैसे आप देख सकते हैं इन फोटोज में अदाकारा किसी बेहतरीन दुल्हन की तरह शरमाती हुईं अपना चेहरा पल्लू से छुपाती नजर आ रहीं हैं। वैसे आप सभी ने रश्मि को बिग बॉस 13 में देखा होगा जहाँ उन्होंने सभी का दिल जीता था। खबरें यह भी हैं कि रश्मि देसाई BB14 में भी नजर आ सकती हैं, हालाँकि अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है क्योंकि कुछ ऑफिसियल नहीं हुआ है।