महाराष्ट्र में पिछलें 24 घंटों में सामने आये 9,060 नए कोरोना मरीज, 150 संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,060 नए मरीज सामने आये और 150 की मौत दर्ज की गयी। 11,204 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15,95,381 तक पहुंच चुकी है, 13,69,810 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया।  1,82,973 मरीज सक्रिय है जिनका विभिन्न कोविड अस्‍पतालों में इलाज हो रहा है, अब तक कुल 42,115 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में शनिवार को 11,447 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,76,062 तक पहुंच गया था। 306 लोगों की मौत दर्ज की गयी जिसके बाद राज्‍य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 41,502 तक पहुंच गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल 13,44,368 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका था।

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,823 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 37 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 1,644 संक्रमितों को इलाज के पश्‍चात अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या शुक्रवार तक 2,38,548 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 9,635 मरीजों की मौत हो चुकी थी। 19,608 मरीज सक्रिय बताये गये थे और 2,05,111 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था।

वहीं वीरवार को महाराष्ट्र में 10,226 नए मरीजों की पहचान हुई थी जिसके बाद राज्‍य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15,64,615 तक पहुंच गया था। 337 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। 13,714 कोरोना मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य  विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में वीरवार तक इस महामारी की वजह से कुल 41,196 लोगों की जान जा चुकी थी जबकि 1,92,459 मरीज सक्रिय थे। 13,30,483 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे।

E-Paper