देश में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी

दुनियाभर में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर की चिंताओं के बीच देश में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यही नहीं देश में सक्रिय और दैनिक मामलों में भी तेजी से कमी आई है।

पांच हफ्ते से गिर रहे औसत दैनिक मामले : देश में दैनिक संक्रमण के मामले जो 97 हजार तक पहुंच चुके थे, उनमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। अब रोजाना आने वाले मामले 80 हजार से कम हो चुके हैं। पिछले पांच सप्ताह से इनमें गिरावट दर्ज की जा रही है।

चरम पर पहुंचकर घटने लगे सक्रिय मामले : 18 सितंबर को सक्रिय मामले सर्वाधिक 10.17 लाख रिकॉर्ड किए गए। इसके बाद से लगातार मामलों में गिरावट आ रही है। करीब दो लाख कम होकर सक्रिय मामले 7.98 लाख हो चुके हैं। यही नहीं मामलों के दोगुना होने की अवधि भी बढ़ गई है। अगस्त मध्य में मामले 25.5 दिन में दोगुना हो रहे थे, वहीं अब यह अवधि 72.8 दिन हो गई है।

E-Paper