17 अक्टूबर 2020 राशिफल :- आज है नवरात्र का पहला दिन, जाने कैसा होगा आज का आपका दिन

हर साल आने वाली नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है। ऐसे में आप जानते ही होंगे आज 17 अक्टूबर है और अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं आज का यानी 17 अक्टूबर का राशिफल।

17 अक्टूबर का राशिफल-

मेष- आज आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे। इसी के साथ आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। आज रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आज आपको प्रेम में पूरा-पूरा साथ मिलेगा। माँ आपके आने वाले दिनों को शुभ करने वालीं हैं।

वृषभ- आज आप वाणी और पूंजी निवेश पर नियंत्रण रखें। इसके अलावा बाकी स्थिति अच्‍छी है। आज स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार ठीक चल रहा है। आज मातारानी आपके लिए कुछ ख़ास नहीं लायी हैं लेकिन हाँ आपकी कोई एक इच्छा पूरी होगी।

मिथुन- आज आपकी शुभता में वृद्ध‍ि होगी। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। आज स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। इसके अलावा कोई जोखिम नहीं है। आज आपके लिए नवसम्‍बन्‍ध का आगमन दिख रहा है। माता आपके लिए सब कुछ अच्छा लायी हैं।

कर्क- आज आपका मन थोड़ा चिंतित, स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा क्षीण रहेगा। आज माता रानी आपके जीवन से कष्ट हरने के लिए आयीं हैं। अब धीरे-धीरे आप अच्‍छे दिनों की तरफ बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार में भी बहुत अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है आगे सब बेहतर होगा।

सिंह- आज आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे और स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। आज आपको प्रेम में कुछ नयापन दिखाई देगा। इसके अलावा व्‍यापारिक स्थिति भी अच्‍छी होती जा रही है। आज माता रानी आपके जीवन में सब मंगल करने के लिए आईं हैं।

कन्‍या- आज आपके उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। इसके अलावा शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। आज कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है और प्रेम पहले से सुधर चुका है। आज माता रानी ने आपके लिए कुछ अच्छा सोचा है।

तुला- अब मातारानी के आपके जीवन में आने से भाग्‍य साथ देने लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति सुधरने लगी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं।

वृश्चिक- माता रानी आपके दिन बदलने आई है लेकिन ध्यान रखे अपना क्योंकि आज आपको चोट लग सकती है। आगे सब मंगल होने वाला है। माता ने आपके लिए अच्छा सोचा है। हो सकता है आपका रिश्ता तय हो जाए और इसके अलावा आपके घर में कुछ बहुत मंगल हो।

धनु- आज माता रानी आपके लिए शुभ सोचकर आपको जीवनसाथी का साथ देने आईं हैं। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा दिख रहा है। प्रेम सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं।

मकर- आज आप पर रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं है। व्‍यापार भी ठीक नहीं चलेगा। आज प्रेम में भी धोखा हो सकता है। माता रानी आपके नाराज हैं उन्हें मनाने के लिए पूरे नौ दिन उनका पूजन करें।

कुंभ- आज माता रानी आपके जीवन में खुशियां लेकर आईं हैं लेकिन आप भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। आज से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होने वाला है। इसके अलावा प्रेम में भी सब मंगल है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। माँ का पूजन कर उन्हें खुश करते रहे।

मीन- आज आपके लिए भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। माता का आशीर्वाद आप पर है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में एक स्थिरता, ठहराव वाली बात दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं।

E-Paper