
नई दिल्ली: अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उनके पति अजय देवगन बच्चों को दुलार करने में उनसे बेहतर हैं. काजोल ने शुक्रवार को मुंबई में फिल्म ‘इन्क्रेडिबल्स 2’ के हिंदी वर्जन के ट्रेलर लॉन्च के बाद संवाददाताओं को यह बताया. आमतौर पर फिल्मों और घरबार के बीच व्यस्त रहनी वाली काजोल से जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बच्चों को लाड-प्यार करने में अजय मुझसे बेहतर हैं.