इमरान खान के खिलाफ पाक में जोरदार प्रदर्शन, सरकार के इस फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

गिलगित बाल्टिस्तान को अलग प्रांत बनाकर यहां की स्थिति बदलने की पाकिस्तान सरकार की कोशिश के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसे लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर), कराची और हुजा में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए। इन लोगों ने बाबा जान जैसे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी विरोध जताया है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 45 वें सत्र से इतर यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी ने कुछ दिनों पहले एक वेबीनार का आयोजन किया था। इसका आयोजन गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां राज्य बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को लेकर किया गया था, जिसमें इलाके के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों ने अपने विचार सामने रखे। जिनके मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान को देश का पांचवां प्रांत बनाने की राह पर सेना काम कर रही है। यहां बाहरी लोगों को बसाकर जनसंख्या का अनुपात बदला जा रहा है। पाकिस्तान चीन के दबाव में गिलगित-बाल्टिस्तान को प्रांत घोषित करने की तैयारी में है, इससे इस इलाके को विवादित क्षेत्र की सूची से हटाने में भी मदद मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि चीन का अरबों डॉलर की लागत वाला चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) यहीं से गुजर रहा है।

E-Paper