लगातार 3 दिन 75 हजार से अधिक मामले सामने आये, कुल आंकड़ा 34 लाख के पार
भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (COVID-19) के 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76 हजार 472 मामले सामने आ गए हैं और 1,021 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 65,050 मरीज ठीक हुए और नौ लाख 28 हजार 761 सैंपल टेस्ट हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 34 लाख 63 हजार 973 मामले सामने आ गए हैं और 62 हजार 550 लोगों की मौत हो गई है। देश में सात लाख 52 हजार 424 एक्टिव केस है। 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 76.47 फीसद और डेथ रेट 1.81 फीसद है।