
मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump) ने कोविड-19 से पीड़ित परिवारों के प्रति सहानूभूति व्यक्त की। उन्होंने कोरोना वायरस को अदृश्य दुश्मन बताते हुए कहा कि इसने अमेरिका को चुनौती दी है लेकिन यहां की जनता एकजुट होकर इसका सामना कर रही है।
मंगलवार रात को रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन (Republican National Convention) में अपने संबोधन में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने कहा कि वो इस तरीके से काम कर रही हैं कि अमेरिकी इस बुरे हालात में एक साथ आ जाए। उन्होंने कहा कि उनके पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक इस महामारी के कारण उपजे संकट को जड़ से खत्म न कर दें।
मेलानिया ने मानवीयता की खूबसूरत पहलू पर भी बात की जो उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न स्थिति में देखा।
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1298460861900652545?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298460861900652545%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fworld%2Famerica-first-lady-melania-trump-expresses-sympathy-for-virus-victims-during-republican-national-convention-20670805.html