पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने किया कम्पूटर लैब का उद्घाटन
सीतापुर। आज आनन्द कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक सीतापुर को पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड के द्वारा सलामी दी गयी, परेड सलामी के बाद परेड में सम्मलित टोलियों का निरीक्षण किया जिसके उपरान्त डायल 100 के पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार व आचरण बनाने के लिये ब्रीफ किया व बैरिक,भोजनालय, पुलिस लाइन अस्पताल,शौचालय,मीटिंग हाल, जिम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया व सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारियों को साफ़ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा डायल 100 में तैनात 03 आरक्षी चालकों व 01 होम गार्ड चालक को रिस्पांस टाइम बेहतर होने पर 200-200 रु के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस लाइन में स्थित कम्प्यूटर लैब की मरम्मत होने के बाद आधुनिक तरीके का कम्प्यूटर लैब तैयार होने के उपरांत आज आनन्द कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा कम्प्यूटर लैब का उद्धघाटन किया गया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुवन कुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
कई थानों से आये पुलिस कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटरों को CCTNS का प्रशिक्षण दिया गया व इसी तरह कम्प्यूटर लैब में अब प्रतिदिन थानों से थाना प्रभारी / कंप्यूटर ऑपरेटर/पुलिस कर्मी व डायल 100 के पुलिस कर्मी (लगभग 18 से 20 ) CCTNS कम्प्यूटर लैब का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।