इंदौर में नहीं थम रहा है संक्रमण का खतरा, 245 नए मामलों के साथ 10 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
मध्य प्रदेश के इंदौर में फिर से कोरोना के 245 नए मामले सामने आए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10,049 तक पहुंच गया है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 344 पहुंच गई है। पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,094 तक पहुंच गया है।
बता दें कि इस वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। समूचे भारत की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 89 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 49, 980 तक पहुंच गया है।
देश में महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 84 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर संक्रमित देश तमिलनाडु है।