विवादित स्थल पर सीएम का कार्यक्रम, स्थल को ढाये जाने के दिए गए है आदेश, कार्यक्रम से पहले ही ढाया जाना था स्थल
— जिस होटल में मुख्यमंत्री करेंगे बैठक, उसे 03 दिन पहले ही ढहाया जाना था.
— अवैध होटल में सीएम की बैठक, होटल संचालक को बचाने की कवायद तो नही?
एंकर — सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद अतिक्रमण कारियों पर तेज़ी से कार्रवाई शुरू हो गयी थी , जिसको लेकर सरकार से प्रशासनिक अमले तक खूब वाहवाही लूटी गयी , लेकिन क्या ये कार्रवाई सिर्फ गरीबो तक ही सीमित थी या फिर इस कार्रवई की जद में अमीर लोगो को भी लाया जाना है , ये सवाल हरदोई की आवाम ज़िम्मेदारो से कर रही है लेकिन इसका सीधा जवाब देने को कोई तैयार नहीं है |
दरअसल हरदोई में 02 जून को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे है जिसको लेकर तैयारियां ज़ोरो पर है, सीएम के कई प्रोग्राम हरदोई में लगे है जिसमे से 02 विशेष प्रोग्राम जिनमे अवध क्षेत्र के सारे ही जनप्रतिनिधियो से मुलाकात और बुद्धजीवियों के साथ एक बैठक भी होनी है ये दोनों ही प्रोग्राम प्रशासन और बीजेपी के संघटन ने उस विवादित होटल में रखे है जो की आवास विकास परिषद की भूमि पर कामर्शियल प्लेस बनाये है , और इस होटल सहित 20 कामर्शियल प्लेस को आवास विकास ने नोटिस जारी किया था और इनको 30 मई को ढाया जाना था लेकिन सीएम के प्रोग्राम की वजह से ये न हो सका |
वीओ 01 —
भू-माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण देने के लिए भाजपा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है। वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं पर लगाम कसने के लिए एंटी भू माफिया टीम का गठन किया है, पर हरदोई में अवैध रूप से बने एक बड़े होटल में उनके कार्यक्रम को लेकर जिले भर में चखचख शुरू हो गयी है।
माना जा रहा है कि अवैध रुप से बने इस होटल में जब मुख्यमंत्री बैठक करेंगे तो जाहिर है होटल संचालक को क्लीन चिट मिल जाएगी। मुख्यमंत्री भले ही इस होटल से परिचित न हों लेकिन जिले के आला अधिकारी व भाजपा नेता बखूबी परिचित हैं। बावजूद इसके उन्होंने इस अवैध होटल में सीएम का कार्यक्रम रखा, इससे साफ है कि वह इन अवैध होटलों को बचाना चाहते हैं।
बाईट — आशीष गुप्ता (होटल मालिक)
वीओ 02 — दरअसल शहर के आवास विकास कॉलोनी के आवासीय भूखंडों पर लगभग आधा दर्जन होटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इन सभी को कई बार होटल बंद करने के लिए नोटिस दी जा चुकी हैं, पर प्रशासनिक गठजोड़ से ये अवैध होटल संचालित हो रहे हैं। इनमे से एक है महेंद्र प्लाज़ा। जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 02 जून को एक कार्यक्रम होना है। होटल के मालिक ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर गए हैं। होटल के कई हॉल व रूम बुक हैं। उधर आवास विकास परिषद के एक अधिकरी ने बताया कि 30 मई को लगभग 20 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ढहाया जाना था लेकिन पुलिस बल का बंदोबस्त नहीं पाया लिहाज़ा कार्यवाही नहीं की जा सकी। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि जब होटल अवैध है। उसे गिराने की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। तो फिर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस अवैध होटल में क्यों रखा गया। क्या प्रशासन व भाजपाई आवास-विकास के अवैध प्रतिष्ठानों को संरक्षण दे रहे हैं?
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने दबाव बढ़ता देख कार्यक्रम दूसरी जगह कराने की बात कही है |
बाईट — श्रीकृष्ण शास्त्री (भाजपा जिलाध्यक्ष)
वीओ 03 — हालाँकि सवाल बड़ा ज़रूर उठता है की सीएम के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन व संघटन इतना बेपरवाह क्यों हो गया, विवादित जगह पर सीएम का कार्यक्रम रखना जहां बड़े सवालो को जन्म दे रहा है वही पूरे मामले को लेकर प्रशासन को संजीदा दिखने के बजाय दूसरे पर मामले को थोपते नज़र आ रहे है , इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विमल अग्रवाल से बात की गयी तो उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से सवाल करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया, ये आलम तब है जब डीएम के अस्वस्थ्य होने पर डीएम
का चार्ज भी