दिल्ली-NCR में अगले दो घंटे में होगी बारिश, पढ़ें- IMD की ताजा भविष्यवाणी

दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने भारतीय मौसम विभाग के हवाले से बताया कि अगले दो घंटे में दिल्ली, रेवाड़ी, हापुड़, मोदीनगर,  खुर्जा, ग्रेटर नोएडा, सोहना, नूंह, बावल और पलवल में हल्की बारिश होगी। यहां पर रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है।

इससे पहले रविवार सुबह को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तड़के सुबह दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जबकि कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह तेज बारिश हुई। जबकि नोएडा में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम और  न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मानसून फिलहाल समय के दक्षिण में चला गया है। हवा की दिशा पूर्वी हो गई है। लिहाजा, अगले कई दिन तक हल्की बारिश की ही संभावना रहेगी। उमस भी परेशान करेगी। हालांकि तापमान नियत्रण में ही रहेगा।

E-Paper