गर्मियों में पार्टी के लिए कैरी करें ये सिंपल और स्टाइलिश ड्रेस

लडकियां अक्सर अपनी ड्रेस, अपना स्टाइल हमेशा और से अलग रखना चाहती है, लडकियां चाहती है कि वह जब किसी फंक्शन या पार्टी में जाये तो वह मौजूद लोगों से उसका लुक डिफरेंट और स्टाइलिश होना चाहिए. वहीं अगर बात हो गर्मी के दिनों में ड्रेस चुनना तो वह इस दौरान वह बहुत कम्फर्टेबल ड्रेस को चुनना पसंद करती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लडकियां सही ड्रेस चुन नहीं पाती है और गर्मी के दिनों में वह बेहद परेशान हो जाती है.

अगर आप भी गर्मी के हिसाब से ड्रेस को लेकर परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी ड्रेसेस के बारे में जिन्हे आप गर्मी के दिनों में आसानी से कैरी कर सकती है यही नहीं बल्कि ये ड्रेस आपको एक स्टाइलिश और डिफरेंट लुक भी देगी.

बता दे कि गर्मी के मौसम में एक चौड़े और हवादार टॉप को चुनना आपके लिए बेहतर होगा, जो गर्मी में आपको काफी आराम देगा, गर्मी में चुस्त के बजाय चौड़े और हवादार पैंट पहनें, इससे आपको चलने में भी आसानी होगी. इसके अलावा आप हल्के रंगों का चुनाव करें, बटनदार कमीज जैसे क्लासिक टॉप का इस्तेमाल करना भी बेहतर होगा.

आप चाहे तो इन दिनों में Bell स्लीव्ज़ वाले टॉप पहने ये आपको एक अलग लुक देगा और अगर रेड कलर का टॉप चुनती है तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा. आप चाहे तो हाई-लो शीयर मैक्सी टॉप भी कैरी कर सकती है इससे आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ गर्मी में काफी कम्फर्ट भी फील करेंगी. इसके अलावा आप फुल स्लीव्ज़ शीयर टॉप आप कॉलेज या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट के वक्त पहन सकती हैं, साथ ही आप पार्टी में बड़े आराम से पहनकर जा सकती है. ये टॉप आपको क्लासी लुक देगा जिससे आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी.

E-Paper