TMH में कोरोना से तीन मरीजों की हुई मौत, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में कोरोना से बुधवार को तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसमें गोलमुरी के (74 वर्षीय) की मंगलवार देर रात मौत हुई है। वे छह अगस्त को टीएमएच में भर्ती हुए थे और उन्हें निमोनिया और सेप्सिस की समस्या थी। दूसरी मौत कदमा के (78 वर्षीय) पुरुष की हुई है। वे 27 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें निमोनिया, सेप्सिस और मल्टी ऑर्गेन फेलियर की समस्या थी। जबकि तीसरी मौत बलरामपुर के (65 वर्षीय) पुरुष की हुई है। वे 11 अगस्त को ही टीएमएच में भर्ती हुए थे। उन्हें भी निमोनिया, सेप्सिस व मल्टी ऑर्गेन फेलियर की समस्या थी।