जन्माष्टमी पर 56 भोग के बराबर हैं कृष्ण प्रिय पंच भोग, जानिए Recipe भी

भाव के भूखे हैं भगवान। कभी चावल के एक दाने से तृप्त हो जाते हैं तो कभी भक्त 56 भाेग लगाकर कृष्ण को रिझाते हैं। सुदामा की पोटली के रूखे चावल अमृत समान समझते हैं तो सिर्फ तुलसी दल से भाेग पूर्ण हो जाता है। जन्माष्टमी वो पर्व है जब घर घर में भक्त अपने आराध्य के लिए तमाम व्यंजन, ढेर सारे पकवान बनाने में जुट जाती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि लीलाधर को यदि ये पंच भोग लगाए जाएं तो उसका फल 56 भोग के बराबर ही मिलता है।

ये हैं पंच भाेग

मक्‍खन मिश्री

लड्डू गोपाल को माखन चोर भी कहा जाता है और यह बात सभी जानते हैं कि लड्डू गोपाल को मक्‍खन मिश्री बहुत पसंद है। अगर आप जन्‍माष्‍टमी पर लड्डू गोपाल को खुश करना चाहती हैं तो मक्‍खन मिश्री का प्रसाद जरूर चढ़ाएं। सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दही डालें और फिर उसे मथनी से मथें। इसके बाद दही को ब्‍लैंडर में डालें। ब्‍लैंड करने से आसानी से मक्‍खन निकल आता है। मक्‍खन को एक कटोरी में निकालें और उपर से मिश्री और पिस्‍ता बादाम डाल दें। अच्‍छे फ्लेवर के लिए आप इसमें केसर भी डाल सकती हैं।

E-Paper