कर्नाटक की तर्ज पर जिला पंचायत अध्यक्ष पर फिर काबिज हुए जितेंद्र यादव
सीतापुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर विरोधियों को जोरदार झटका लग गया।जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव मे कर्नाटक की तर्ज पर उच्च न्यायालय को हतक्षेप करना पड़ा।बड़े ही कानूनी दांवपेंच और उच्च न्यायालय की निगरानी मे भारी सुरक्षा के बीच अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
अविश्वास प्रस्ताव मे विरोधियों को जोरदार झटका लगा और राजनीतिक दाव पेंच मे कभी भी हार न मानने वाले पूर्व विधायक रामपाल यादव के सुपुत्र जितेंद्र यादव पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गए। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की महत्वपूर्ण कुर्सी को हथियाने के लिए शिवकुमार गुप्ता मौजूदा सांसद को अपनी ढाल बनाकर भाजपा को दो गुटों मे बटवा दिया था।लेकिन जिला पंचायत सदस्यों का पूर्ण बहुमत मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र यादव के साथ था।इस ऐतिहासिक जीत पर जितेंद्र यादव के समर्थकों मे खुशी है वही सांसद समर्थकों मे मायूसी छाई हुई है।