कुल कोविड-19 टेस्ट में 25-30 फीसद रैपिड एंटीजन टेस्ट: ICMR
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ ही इसके लिए भी कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं जैसे आरटी- पीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रू नेट टेस्ट आदि। देश भर में प्रतिदिन होने वाले कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट में करीब 25-30 फीसद रैपिड एंटीजन टेस्ट होते हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई है।
अब तक भारतीय मेडिकल अनुसंधान परिषद (ICMR) दो करोड़ से अधिक टेस्ट रिपोर्ट कर चुका है जिसमें से 26.5 लाख एंटीजन टेस्ट हैं।
अंतिम 24 घंटों में ICMR ने 6 लाख 61 हजार 8 सौ 92 कोविड-19 टेस्ट किए। अभी तक किए गए 2 करोड़ से अधिक टेस्ट के साथ ICMR प्रति 10 लाख 15 हजार 1 सौ 19 टेस्ट कर रहा है।