एसबीआई पेंशन सेवा में आपको मिलते हैं इतने सारे लाभ, जानिए क्या है ये स्कीम और कैसे करे रजिस्ट्रेशन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंक में पेंशन खाता रखने वाले पेंशनभोगियों (स्टाफ पेंशनरों के अलावा) के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट का उपयोग करना काफी आसान है और इससे आम पेंशनभोगियों को फायदा है। बता दें कि SBI भारत में सबसे बड़ा पेंशन देने वाला बैंक है, पूरे देश में लगभग 54 लाख पेंशनभीगी इसकी सेवा ले रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को सबसे बेहतर सेवाएं देने के लिए एसबीआई ने केंद्र सरकार की एजेंसियों (रक्षा, रेलवे, डाक, दूरसंचार, नागरिक), राज्य सरकार के विभागों और पेंशन प्रोसेसिंग के लिए विभिन्न स्वायत्त निकायों के साथ सहयोग किया है।
पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी पेंशन से संबंधित डिटेल की जांच तुरंत कर सकते हैं।
SBI पेंशनसेवा वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाएं:
1) एरियर कैलकुलेशन शीट्स डाउनलोड करें
2) पैंशनशिप/फॉर्म 16 डाउनलोड करें
3) पेंशन प्रोफाइल डिटेल
4) निवेश से संबंधित डिटेल
5) जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति
6) लेनदेन डिटेल
पेंशनरों को मिलने वाला लाभ
1) पेंशन पेमेंट डिटेल के साथ मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट।
2) पेंशन पर्ची ईमेल और पेंशन पेमेंट ब्रांच के माध्यम से।
3) भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने की सुविधा।
4) ब्रांच में जीवनप्रमाण सुविधा उपलब्ध।
5) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
6) रक्षा/रेलवे/सीपीएओ/राजस्थान पेंशनरों के लिए ईपीपीओ प्रोविजन
कैसे रजिस्टर्ड करें
1) एक यूजर-आईडी बनाएं (कम से कम 5 करैक्टर)
2) अब, अपना पेंशन खाता नंबर दर्ज करें
3) अपनी जन्म तिथि दर्ज करें
4) पेंशन पेमेंट ब्रांच का शाखा कोड दर्ज करें
5) रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, जिसे ब्रांच में प्रस्तुत किया गया है
6) नया पासवर्ड दर्ज करें, फिर पासवर्ड की पुष्टि करें
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के लिए बिना बैंक जाए भी ऐसा कर सकते हैं। एसबीआई ऑनलाइन एफडी (SBI online FD) के ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। एसबीआई ऑनलाइन एफडी में निवेशक घर बैठे ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं।