साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज खेलना चाहती है वेस्टइंडीज की टीम,

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सितंबर में साउथ अफ्रीकाई टीम की मेजबानी करना चाहता है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम 5 टी20 इंटरनेशनल मैच या फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकाई टीम की मेजबानी करना चाहता है। हालांकि, ये वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का आयोजन होना संभव नहीं लगता, क्योंकि हालात ही कुछ ऐसे हैं।

दरअसल, सीपीएल और आइपीएल के शेड्यूल के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज का आयोजन करना चाहता है, लेकिन सीपीएल का फाइनल 10 सितंबर को त्रिनिदाद में होना है, जबकि आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होनी है। ऐसे में करीब एक हफ्ते में किस तरह से इतनी बड़ी सीरीज का आयोजन होगा, ये बड़ा सवाल है। उधर, साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी नहीं शुरू की है, जो अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम को पहले दो टेस्ट और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज कैरेबियाई टीम के खिलाफ 23 जुलाई से 16 अगस्त तक खेलनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि कुछ नहीं तो कम से कम एक टेस्ट मैच या फिर एक टी20 मैच की सीरीज में दोनों टीमों को भिड़ना चाहिए। इसके पीछे का कारण ये भी है कि बोर्ड ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ डील की हुई है।

जॉनी ग्रेव ने स्टारकॉम रेडियो पर बात करते हुए कहा है, “हम बहुत उम्मीद करते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम या तो केवल एक टी20 मैच या फिर एक टेस्ट मैच के दौरे के लिए सितंबर में यहां आएगी। यह आइपीएल पर निर्भर करेगा। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास आइपीएल अनुबंध हैं, जबकि इस मौजूदा टेस्ट टीम में हमारे पास कोई भी आइपीएल खिलाड़ी नहीं है।”

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकारी ने कहा है, “हम आइपीएल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आइपीएल में जाने और खेलने की अनुमति देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है।” वेस्टइंडीज वर्तमान में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उनके अधिकांश खिलाड़ी 18 अगस्त-10 सितंबर के लिए निर्धारित सीपीएल में दिखाई देंगे।

E-Paper