ग्वालियर की सीमाएं 26 तक सील, सिर्फ इमरजेंसी में परमिशन,

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला प्रशासन ने शुक्रवार से तीन दिन के लिए सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है। सीमाओं पर अंर्तराज्जीय जिलों से आने वाले और ग्वालियर जिले से जाने वाले व्यक्तियों व प्राइवेट वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसमें माल वाहक वाहनों को छूट रहेगी।

अपर कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस संबंध में धारा-144 के तहत आदेश जारी किया है। इस प्रतिबंध की सीमा में मेडिकल एवं अपरिहार्य कारणों से ही आने जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट में कक्ष क्रं 218 में डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया से अनुमति प्राप्त करना होगी। पुलिस अधीक्षक और संबंधित इंसीडेंट कमांडर इस आदेश का पालन कराएंगे।

वहीं एक और कारण यह भी

अचानक सीमाएं लॉक करने के पीछे एक और कारण गुना की घटना भी बताइ्र गई है। गुना में हाल ही में हुई घटना के पीछे वर्ग विशेष समुदाय के लोग सक्रिय हो गए हैं और इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वर्ग विशेष के संगठन के नेताओं व समर्थकों के आने जाने की जानकारी भी मिली है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड मे है।

E-Paper