
ऐसा कहते हैं कि जैसा कर्म करेगा इंसान, वैसे ही फल भुकतेगा. वैसे तो ये बात सच ही है. ऐसी मिसालें भी आपको मिलती रहती होंगी या कही देखने को मिल जाती होंगी. ऐसी ही एक और मिसाल का वीडियो हाल ही में सामने आया है. दरअसल इसमें एक बंदा भेड़ को तंग करता था. इसेक बाद वो उसके ऊपर बैठ गया था. ऐसा तो कही नहीं सुना है कि कोई भेड़ की सवारी करता हो. लेकिन इस बात का गुस्सा भेड़ को आ गया. फिर उसने उसको ऐसी चोट दी कि उस बन्दे को जिंदगीभर याद रखेगा.
सोशल मीडिया पर आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने ये 16 सेकंड का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो के कैप्शन में वे लिखते हैं, ‘रिटर्न गिफ्ट’ इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक बंदा भेड़ के ऊपर बैठ रहा है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को देख कर लोग अपनी हसी नहीं रोक पा रहे हैं. इसके बाद भी भेड़ रूकती नहीं है और वो ही उसके पीछे आती है और सींग से जोरदार वार कर देती है. इस वीडियो को 76 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.
Return gift👌👌 pic.twitter.com/vRSpXrVlql
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 17, 2020