पैसेंजर हाल NER में चेकिंग के दौरान पाए गये दो लावारिस लड़के

दिनांक 25/26-05-2018 की रात्रि लगभग 00.45 बजे में Si जन्मेदय सिंह मय si मनोज कुमार राना, कां0 चंद्र किशोर यादव के पैसेंजर हाल NER में चेकिंग के दौरान दो लड़के 1- आमिर उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र बबलू नि0 राम नगर धोबी घाट, झुग्गी झोपड़ी, ऐशबाग लखनऊ, 2- मो0 रफीक उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र रसीद पता उपरोक्त लावारिस दशा में मिले। जिनसे पूछतांछ की गयी तो बताये कि मेरे माँ बाप ने मुझे मारा पीटा था इसलिए नाराज होकर घर से चले आये है।
उक्त दोनों बालकों को उचित सुपुर्दगी हेतु चाइल्ड लाइन को दिया गया।

E-Paper