सरकार ने खो रखी है अपनी संवेदना
सीतापुर जब प्रदेश के मुख्यमंत्री सीतापुर आ कर अधिकरियो को कडे निर्देश दिये की वो हर संभव जनता की मद्द करे और अब कोई ऐसी घटना न हो लेकिन घटनाऐ रूकने का नाम ही नही ले रही है ये सिलसिला जिले मे काफी समय से चल रहा है आऐ दिन मासूम बच्चो को ये आदमखोर कुत्ते अपना निशाना बना रहे है गावो मे दहशत का महौल बना हुआ है लोग अपने बच्चो को घरो से निकलने नही दे रहे है
जहा एक तरफ बच्चो की गर्मी की छुट्टी हुई है बच्चे बाहर खेलते लेकिन डर के चलते मा बाप उनको घरो मे बन्द किये बैठे है ये बात युवा सपा नेता नगर पालिकध्यक्ष वा पूर्व विधायक के प्रतिनिधि सचिन जयसवाल ने खैराबाद के ग्राम महेशपुर मे एक परिवार से मिलते हुऐ कही उन्होने कहा आप परेशान न हो हम हर वक्त सब आप के साथ है