खुद को बचाने के लिए अध्यापकों पर दबाव बना रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई
सत्र 2016 17 के अंतर्गत समस्त विकासखंडों के विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान किट/ विज्ञान लैब हेतु धन आवंटित हुआ था। परंतु उसका उपयोग नहीं हो पाया था। जिस पर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की थी। श्री राव द्वारा अपने निलंबन के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया है। श्रीमान न्यायालय द्वारा अपर शिक्षा निदेशक के माध्यम से उक्त के संबंध में आख्या मांगी गई थी। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को साक्ष्यों सहित स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। जिस पर वह स्वयं उपलब्ध नहीं हुए। इस हेतु अपर शिक्षा निदेशक ने उन्हें पत्र जारी करते हुए उन्हें दिनांक 2 फरवरी को समस्त साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा है। सूत्रों से पता चला है कि अपने को बचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रधानाध्यापकों से बैक डेट में उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं। ऐसी दशा में वह स्वयं तो बच सकते हैं लेकिन अध्यापकों को फंसाने की तैयारी कर रहे हैं।