तेज रफ्तार वाहन ने एक के बाद एक को टक्कर मारी , 2 लोगों की हुई घटना स्थल पर मौत

एंकर — हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ -हरदोई राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक को हिट कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही करीब 2 किलोमीटर के एरिया में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है एक के बाद तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुई मौतों से लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
वीओ — हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर खेतुई के निकट उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार  अज्ञात वाहन ने एक के बाद दूसरे को टक्कर मार दी– दुर्घटना के बाद दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिन्हें अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है और शवों को शव गृह में रखवा दिया है  मृतकों की शिनाख्त महेश व छेदा  के नाम से हुई है जिसमें छेदा थाना पिहानी क्षेत्र के सिरसा बजेहरा गांव का निवासी है व महेश खेतुई  शहर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है लेकिन तेज रफ्तार की टक्कर से हुई दो लोगों की मौत से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है
 
बाईट — मृतक परिजन
बाईट — मनोज देश मणि( ईएमओ जिला अस्पताल)
E-Paper