दिल्लीः लालकिला हमले का वांछित आतंकी एयरपोर्ट से अरेस्ट, एजेंसियां जाँच में जुटीं
नई दिल्ली। दो साल से फरार चल रहे लाल किला हमले के आरोपी बिलाल अहमद काहवा की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से कर ली गयी है। गिरफ्तारी एक संयुक्त अभियान के तहत दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और गुजरात एटीएस ने की। गिरफ्तार आतंकी बिलाल अहमद से कई एजेंसियां पूछताछ में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि लाल किले पर वर्ष 2000 में 22 दिसंबर को हमला हुआ था। इस हमले में आर्मी के तीन जवान मारे गये थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। ट्रायल के दौरान न्यायालय ने 11 आरोपियों को दोषी करार दिया था।
1 फरवरी जेटली को प्रस्तुत करेंगे मोदी सरकार का अंतिम बजट, मिल सकती है ये छूट
जांच में ये बात सामने आयी थी कि 29,50,000 रुपये हवाला के जरिये कई बैंक खातों में ट्रांसफर किये गये थे। जानकारी के मुताबिक ये सभी बैंक अकाउंट बिलाल अहमद काहवा के थे। इस कांड के एक दूसरे आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक ने ये सारी रकम खातों में जमा कराई थी।
आरोप है कि इसी पैसे से लाल किले पर हमले का षड्यंत्र रचा गया था और हथियार खरीदे गये थे। तभी से बिलाल अहमद फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश में थी। गुजरात एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।