यूपी 100 की गाड़ी पर तैनात एचसीपी की सरकारी पिस्टल हुई गायब

स्लग-यूपी 100 की गाड़ी पर तैनात एचसीपी की सरकारी पिस्टल हुई गायब
-बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के पीआरबी 2758 पर तैनात है एचसीपी
-ड्यूटी खत्म कर वापस पिकअप डाले से हरदोई जा रहा था एचसीपी
-सरकारी पिस्टल गायब होने से विभाग में मचा हड़कंप
-पिस्टल की शुरू हुई तलाश,गाड़ियां खंगाली गयी
एंकर-डायल 100 पुलिस में तैनात एक एचसीपी की सरकारी पिस्टल संदिग्ध अवस्था मे गायब हो गयी।पिस्टल गायब होने की ख़बर से हड़कंप मचा है।पुलिस ने पिस्टल तलाशने के लिए अभियान भी चलाया लेकिन सफलता नही मिल सकी है।एसपी ने मामले में कार्रवाई किये जाने के संकेत दिए है।
वीओ-1
मामला हरदोई के बेहटागोकुल थाना इलाके का है।यहां यूपी 100 की गाड़ी पीआरबी 2758 पर तैनात एचसीपी शकील खान का कहना है कि वह अपनी डयूटी समाप्त करके सुबह करीब आठ बजे के बाद एक पिकअप डाला से हरदोई जा रहा था।शाहाबाद हरदोई मार्ग पर जिस डाला में वह सवार था उसी डाला में उसकी सरकारी पिस्टल गिर गयी।उसको पता तब चला जब कुछ देर हो चुकी थी।
वीओ-2
पिस्टल गायब होने की जैसे ही सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।आनन फानन में जिले भर की पुलिस को सक्रिय किया गया और वाहनों के साथ संदिग्धों की तलाशी अभियान शुरू कराया गया।काफी देर तक मशक्कत करनी के बाद भी खाकी विभाग का सरकारी असलहा नही खोज पाई।हालांकि एसपी विपिन कुमार मिश्र का कहना है कि मामले में सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी लेकिन सरकारी पिस्टल कैसे गायब हुआ यह भी पड़ताल की जा रही है।
विज़ुअल
बाईट-एसपी विपिन कुमार मिश्र
 
E-Paper