हिमांचल प्रदेश के लिए सीतापुर ताइक्वाण्डों एसोसिएशन टीम का हुआ चयन
सीतापुर। हिमांचल राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो तक स्मान कप 2018 धर्मशाला स्टेडियम हिमांचल प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 व 27 मई 2018 को होना है। जिसमें कि सीतापुर ताइक्वाण्डो खिलाड़ी बालक एवं बालिकाएं का चयन हुआ है। यह जानकारी ताइक्वाण्डों एसोसिएशन के जिला सचिव योगेश राज ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीतापुर ताइक्वाण्डों एसोसिएशन के सब जूनियर, कैडट, जूनियर व सीनियर ताइक्वाण्डों खिलाड़ी बालक एवं बालिकाएं का चयन हुआ है। जिसमें कि जिले के विभिन्न विघालयों व एसोसिएशन के एकेडमी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने जा रहे है। जिसमें ताइक्वाण्डों की खिलाड़ियों की सूची में क्रमशः सिण्डीकेट पब्लिक स्कूल से सब जूनियर बालक, किलोभार वर्ग 0-18 उत्कृष्टि कुमार, 18-21 किलोभार वर्ग भविमत्य कुमार, 21.23 किलोभार वर्ग यशराज सिंह, बालिका भार वर्ग 21-23 शाम्भवी सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल से सब जूनियर बालक वर्ग 0-18 किलोभार वर्ग सम्राट यदुवंशी, 18-21 किलोभार वर्ग राघव रस्तोगी, बालिका 23-25 किलोभार वर्ग स्रति यदुवंशी, कैडट बालक 38-41 किलोभार वर्ग नमन कुमान, तथा रीजेन्सी पब्लिक स्कूल से बालक 23 किलोभर वर्ग अंगद गुप्ता, बालिका 35-38 किलोभार वर्ग में राकि ईशान, मदर प्राईड पब्लिक स्कूल से बालक 21-23 किलोभार वर्ग में अक्षत शुक्ला, इपिक्स पब्लिक स्कूल महोली जब जूनियर बालक 31-34 किलोभार वर्ग में अंश दीक्षित, 34-38 किलोभार में सौरभ राज, 38-41 पीयूष राज, लखनऊ पब्लिक स्कूल से बालिका कैडट 38-41 किलोभर वर्ग आयूषि सिंह, बालक 41-44 किलोभार वर्ग आयुष प्रताप सिंह, राज कमल स्पोर्ट एण्ड एजुकेशनल पब्लिक स्कूल सब जूनियर बालक 18-21 किलोभार वर्ग अभियोगेश राज, डाॅ0 ओ0पी0 उमा मेमोरियल ताइक्वाण्डों एकेडमी सीनियर बालक 54 किलोभारवर्ग कुशाग्र त्रिवेदी, 54-58 किलोभार वर्ग सतीश धुरिया, राजेश अवस्थी मेमोरियल ताइक्वाण्डो एकेडमी बालिका सीनियर 46-49 किलोभार वर्ग आस्था अवस्थी, 0-54 किलोभार वर्ग अर्पिता तिवारी, सब जूनियर बालिका 0-18 किलोभार वर्ग वीरांगना सिंह राठार, लखनऊ इण्टर नेशनल स्कूल बालक 25-27 किलोभार वर्ग के तनमन आशीष खिलाड़ियों को ताइक्वाण्डों के नई तकनीकि से तैयार किया गया है। जिससे इन खिलाड़ियों में आत्मरक्षा करने के लिए स्पोड की आवश्यकता होती है व उसका प्रयोग करते है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष अवस्थी ने कहा कि सीतापुर जनपद में कई जगहों पर आत्मरक्षा का खेल चल रहा है और अब खिलाड़ियों की प्रतिभा सरकारी विघालयों से निकाली जाएगी तथा एसोसिएशन पदाधिकारी अध्यक्ष आशुतोष अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द सहाय गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बुज शुक्ला, जिला सचिव योगेश राज, संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सरिता सक्सेना, विधि सलाहकार विजय राज, सदस्य मन्जू शुक्ला, अमित कुमार, कश्यप, शिशिर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर जाने के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।