दमकल विभाग की डीठ के चलते जनता ख़तरे में

सीतापुर जान माल और अग्नि के खतरों से बचाने के लिए अग्नि शमन विभाग सदैव जनता के प्रति सजग रहने वाला एक मात्र विभाग हैं, जो चौबीस घण्टे तत्यपर रहने वाला एक मात्र ईमानदार विभाग माना जाता हैं।

नगर में देखने को मिल रहा है कि अधिकांश मैरिज हाल लकड़ी, थर्माकोल और सवेदनशील वस्तुओं से तैयार किये गए, आम आदमी के लिये नगर के अधिकांश मैरिज हाल चकाचौन्ध और आकर्षण का प्रतीक बनते जा रहे हैं। इसी आकर्षण को देखते हुए इन मैरिज हाल का किराया भी आसमां को छू रहा हैं और इस आकर्षण से दमकल विभाग भी अछूता नही रह पाया है, कारण स्पष्ठ हैं और मालूम होता है कि इन मैरिज हाल में अग्निशमन मानक के पैमाने पर खरे नही उतरे रहे होंगे, कुछ स्थानों पर फायर फाइटिंग सिस्टम सफेद हाथी साबित हो रहा हैं। अग्निशमन विभाग के कुछ कर्मचारी नगर में घूम घूम कर अनावयश्क दबाव बना कर मैरिज हाल में ज़बरदस्ती फ़ायर सिलेंडर निजी संस्था से टँगवा कर मोटी कमाई कर रहे है। वही इनका आकस्मिक उपयोग शायद ही किसी मैरिज हाल के कर्मचारी को मालूम होगा।*जब हमारे संवाददाता ने फायर दरोगा से पूछा शहर मे कितने मैरिज हालो के पास फायर एन ओ सी है उन्होने उत्तर दिया हम लगभग छे महीने पहले आये है अभी हमको इसकी जानकारी नही है.

 एक मैरिज हाल मैनेजर ने हमारे सवांददाता को इस बात पर बताया कि मेरा नाम कही उजागर नही होना चाहिए, मैरिज हाल मैनेजर ने बताया कि नगर फायर स्टेशन के कुछ कर्मचारी उच्चधिकारी के संरक्षण मे  अनावश्यक दबाव बनाकर तीन हज़ार रुपए ले जा चुके है और पाच फायर सिलेन्डर भी लगा गये है वही दूसरी तरफ बेस्मेन्ट मे बनी मार्कटे के मालिक पर दबाव बना कर मोटी रकम ले जा चुके है और ये भी चेतावनी देकर गये हैं कि इस लेनदेन की चर्चा यदि तुम्हारे माध्यम से हुई तो फ़ायर फाइटिंग सिस्टम के विरुद्ध तुम्हारे और मैरिज हाल मालिक पर मुक़दमा दर्ज़ हो सकता है

नगर में एक दो नही अनेको मैरिज हाल वा बेस्मेन्ट मे बनी मार्केटे फायर सिस्टम का खुला उलंघ्न कर आम आदमी की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं, और क्यूँ ना करे जब आँखे मूंदे फ़ायर विभाग के उच्चाधिकारी मोटी कमाई में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हो।

E-Paper