
लॉकडाउन में सख्ती के कारण बदनावर कोरोना संक्रमण से अछूता रहा था, लेकि न गुरुवार रात नगर के दो इलाकों में दो पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। वार्ड 8 मिडिल स्कू ल रोड पर 18 वर्षीय युवक एवं वार्ड 15 जबरन कॉलोनी में 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। पिछले दिनों सर्वे के दौरान दोनों को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत होने पर जांच कर सैंपल धार भेजे गए थे।
पूछताछ में संक्रमितों के स्वजनों से पता चला है कि जबरन कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की लड़की संक्रमित क्षेत्र बड़नगर में रहती है तथा कु छ दिन पहले बदनावर आई थी। करीब आठ दिन तक रुकी थी। उसके बाद पिता की तबीयत खराब होने पर अस्पताल दिखवाया था।
संक्रमित व्यक्ति की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। जबकि मिडिल रोड निवासी 18 वर्षीय युवक मैके निक है। फोरलेन चौपाटी पर गैरेज होने से बाहर से आने-जाने वाले वाहन के काम के लिए गैरेज पर रुके होंगे। शायद वहीं कि सी संक्रमित चालक की चपेट में आने की संभावना है। प्रशासन ने जबरन कॉलोनी एवं मिडिल स्कू ल मार्ग को बैरिके ड्स व जाली लगाकर सील कि या है
गुरुवार रात को दो वार्ड के दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना के बाद नगर में हलचल मच गई। इन लोगों की छह दिन पहले सैंपलिंग ली गई थी। कोरोना की दस्तक के बाद पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला तत्काल हरकत में आया। रात में ही एसडीएम नेहा साहू, एसआई ओपी दुबे एवं बीएमओ डॉ. संदीप श्रीवास्तव के साथ अमला दोनों जगह पहुंचा और प्रभावित दोनों लोगों को तत्काल उपचार के लिए धार भेजा।
स्वजनों को होम क्वारंटाइन कर क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई। उधर, कलेक्टर ने आदेश जारी कर दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील करवा दिया है। शुक्रवार को बीएमओ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वार्डों में पहुंंचे और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कि या।
दोपहर में एसडीएम ने भी निरीक्षण कि या। संपर्क में आने वाले करीब 20 लोगों की सैंपलिंग आज दोनों संक्रमित से सीधे संपर्क में आने वाले करीब 20 लोगों की शनिवार को सैपलिंग की जाएगी। संक्रमितों के स्वजनों को सरदार पटेल अस्पताल में क्वारंटाइन कि या गया है।
दो कर्मचारी होम क्वारंटाइन
संक्रमित व्यक्ति की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। बीएलओ का कार्य करने से उसका महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तहसील कार्यालय में आना-जाना रहता था। ऐसे में दोनों कार्यालय को रात में ही सैनिटाइज कि या गया। महिला गुरुवार दोपहर में मतदान कें द्रों के संबंध में जानकारी देने निर्वाचन कार्यालय गई थी। इस दौरान वहां मौजूद दो कर्मचारियों को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखने निर्देश दिए गए।
छूट मिलने के बाद से बरती जा रही थी लापरवाही
पिछले करीब तीन माह से स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की लगातार मुस्तैदी के कारण बदनावर अनुभाग कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा हुआ था। जबकि 17 कि मी दूर बड़नगर में कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45 कि मी दूर रतलाम एवं 50 कि मी दूर जिला मुख्यालय धार भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए। बाहर से आने-जाने वाले लोगों की निरंतर जांच कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर व होम आइसोलेशन में रखने तथा लगातार निगरानी करने के कारण बदनावर अब तक इस जानलेवा महामारी से बचा हुआ था। लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। नईदुनिया ने भी इसे लेकर समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर संक्रमण फै लने की आशंका जताई थी।
घर-घर जाकर जांचेंगे लोगों का स्वास्थ्य
बीएमओ डॉ. संदीप श्रीवास्वत ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नगर में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संक्रमण के लक्षण मिलने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कि या जाएगा। कंटेनमेंट एरिया में सर्वे कर हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की जांच कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
अधिक सतर्क रहने की जरुरत
एसडीएम नेहा साहू का कहना है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया, जिससे कोरोना महामारी से बदनावर अनुभाग अछूता रहा। सतत मॉनिटरिंग से अब संक्रमित सामने आए हैं, इसलिए अधिक सर्तक रहने की जरुरत है।