MP के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में की यह घोषणा….

कोरोना संक्रमणकाल में होमगार्ड के जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य और सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने उनकी सेवा अवधि को छह माह बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को एसडीईआरएफ मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित ऑफिसर्स मेस के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही॥ उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान होगा।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने एसडीईआरएफ तथा होमगार्ड द्वारा मानसून में होने वाली आपदा से बचाव के लिए की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आपदा और बाढ़ राहत कार्य में उपयोग में आने वाले अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मंत्री डॉ. मिश्रा के समक्ष जवानों ने बाढ़ एवं अन्य आपदा के समय नागरिक सुरक्षा में किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन भी किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को तीन मोटर बोट की सलामी प्लाटून ने छोटे तालाब में दी।

E-Paper