प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी में दिखा प्रियंका चोपड़ा का शाही अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन मार्कल की और ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की शादी के मौके पर बेहद रॉयल लुक में नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा (35) ब्लेजर के साथ ब्लू कलर की पेंसिल स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप और ड्रॉप डिजाइन वाले ईयररिंग से पूरा किया. यूट्यूब पर लाइव टेलिकास्ट वीडियो में टीवी शो ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री अमेरिकी अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल क्लूनी के साथ बातें करती नजर आईं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेगन मार्कल ब्रिटेन के राजकुमार हैरी से विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में शादी की. स्वास्थ्य कारणों से उनके पिता थॉमस शादी में नहीं शामिल हो पाए. इसस पहले उन्होंने शनिवार को एक ग्रुप फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, “शादी से पहले की मस्ती! रात के 12.10 बजे.. और अब भी ड्रेस का इंतजार! मस्ती के पल.

प्रियंका चोपड़ा प्रिंस हैरी औन मेगन मर्केल को कहा, ”आप दोनों के एक साथ देखकर एक सुखद एहसास हुआ. आपके इस बेशकीमती प्यार और अपनेपन को देखकर मेरी आंखे नम हो गई.” इस रॉयल वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा के अलावा ओप्रा विन्फ्रे, जॉर्ज और एमेल क्लूनी, डेविड और विक्टोरिया वेकहम, इदरिस एल्बा, एस्टन जॉन और टॉम हार्डी भी शामिल हुए.

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और रग्बी स्टार जोनी विलकिनसन भी यहां मौजूद रहे. यह समारोह रानी एलिजाबेथ द्वितीय, उनके पति प्रिंस फिलिप, प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी कैथरीन, प्रिंस हैरी के अंकल और कैथरीन की बहन पिप्पा मिडलटन की मौजूदगी में हुआ.

https://twitter.com/GlamourMagUK/status/997784778895183873

E-Paper