
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से सोमवार को 9 और पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। खास बात यह कि तीन ऐसे मरीज भी स्वस्थ हो गए, जिनको आईसीयू में रखा गया था। इनमें 97 साल के सिद्घनाथ नागर भी शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना से संक्रमित होने के बाद हिम्मत नहीं हारी और सिद्घ कर दिया कि कोरोना ऐसी बीमारी नहीं, जिसे हराया न जा सके।सावधानी और हिम्मत से ही इसको हराया जा सकता है।
नागर लंबे अरसे से भाजपा से भी जुड़े रहे हैं। खत्रीवाड़ा के 97 साल के नागर को 18 मई को आरडी गार्डी में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन उन्हें आईसीयू में भी रखा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी। उनके घर लौटते ही खत्रीवाड़ा में खुशियां लौट आईं।
मेडिकल कॉलेज से जिन लोगों को छुट्टी दी गई, उनमें 65 व 60 साल की दो महिलाएं, 60 साल के दो बुजुर्ग शामिल हैं। दो अन्य मरीजों को भी आईसीयू में भेजा गया था। डॉक्टरों व स्टाफ ने निरंतर सभी का ख्याल रखा। सोमवार को सभी को वापस अपने घर जाने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना न रहा।
कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं नागर
वयोवृद्घ नागर भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं। 2001-02 में वे कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष भी बने। जिला कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने ही सबसे पहले क्षेत्र में सांची मिल्क पार्लर शुरू किया था, जिसे अब पुत्र सूर्यप्रकाश नागर संभाल रहे हैं।
सूर्यप्रकाश ने बताया कि आरडी गार्डी में ले जाते समय उन्हें भी डर था। विधायक पारस जैन को भी बताया था। सोमवार को घर आकर नागर ने बताया कि आरडी गार्डी में उनका खास ख्याल रखा गया।