डैनियल वेट से भी ज्यादा विराट को लेकर क्रेजी है ‘वो’, रखती है पल-पल की अपडेट

नई दिल्ली. अनुष्का विराट की हमसफर हैं तो डैनियल वेट ने 3 साल पहले उन्हें प्रपोज कर सुर्खियां बटोरी थी. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ओपनर डैनियल वेट को अब तक विराट की सबसे बड़ी दीवानी का तमगा हासिल था. लेकिन अब कोई है जो विराट के लिए वेट से भी ज्यादा क्रेजी है. विराट को लेकर उसकी दीवानगी इस कदर है कि वो उनके पल-पल की अपडेट भी रखती है. विराट कहां जा रहे हैं, उन्हें लेकर क्या न्यूज है और IPL में उनका और उनकी टीम का क्या हो रहा है, इन सबकी वो तारीख दर तारीख अच्छे से खबर अच्छे से रखती है. विराट की फैन लिस्ट में अपना नाम जोड़कर डैनियल वेट को टक्कर देने वाली ये हसीना भी क्रिकेटर है. इसका ताल्लुक भी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से ही है और नाम है एलेक्जेंडरा हार्टले.

विराट की दीवानी एलेक्जेंडरा

इंग्लैंड की महिला टीम के लिए अब तक 23 मैच खेलने वाली एलेक्जेंडरा लेफ्ट आर्म गेंदबाज है. हाल ही में वो भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम के साथ भी आईं थी. एलेक्जेंडरा विराट के गेम को शिद्दत से फॉलो करती हैं. दूसरे लहजे में कहें तो मैदान पर विराट के परफॉर्मेन्स से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है. विराट को लेकर एलेक्जेंडरा के दीवानगी को अब जरा उनके इस ट्वीट से समझिए.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/997201063752105984

एलेक्जेंडरा का ये ट्वीट 18 मई को खेले RCB और सनराइजर्स के मुकाबले के बाद का है. इस ट्वीट में उन्होंने डिविलियर्स के कैच से ज्यादा उस कैच पर विराट के रिएक्शन को आंका है और उसे बेहतर बताया है. यानी जो पूरी दुनिया को दिखा वो एलेक्जेंडरा को नहीं दिखा. तब भी नहीं जब उनके ही एक साथी खिलाड़ी केट क्रॉस ने उनके इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए डिविलियर्स के कैच को बढ़कर माना.

विराट की पल-पल की खबर

इससे पहले 12 मई को जब विराट ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई तो भी एलेक्जेंडरा ने ट्वीट किया.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/995366074219712513

3 मई को जब इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने ऑफिशिएली विराट के साथ अपने करार की घोषणा की तो एलेक्जेंडरा ने ट्वीट कर इसे अविश्वसनीय करार बताया और इंग्लैंड आने के लिए उनका स्वागत किया.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/992048919491305472

अप्रैल के महीने में विराट की टीम जब IPL में हार के हिचकोले खा रही थी तब भी वो विराट से हमदर्दी जताती दिखीं और ट्वीट किया कि विराट अकेले कैसे लड़ेंगे जब कोई उनका साथ ही नहीं देगा.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/990661473906159617

विराट की ये खूबियां है पसंद

विराट के लिए एलेक्जेंडरा का पागलपन किस कदर हावी है अब उसे जरा उनके इन सवाल जवाब वाले ट्वीट को देखकर समझिए, जिसमें उन्होंने विराट के फेवरेट शॉट से लेकर और भी तमाम सवालों का जवाब दिया.

https://twitter.com/AlexHartley93/status/982660211650461696

https://twitter.com/AlexHartley93/status/982662735740702720

https://twitter.com/AlexHartley93/status/982661874482384897

हर पल, हर तारीख के साथ एलेक्जेंडरा के इन ट्वीट को देखकर साफ है कि वो कितनी क्रेजी तरीके से विराट को फॉलो करती है. एलेक्जेंडरा के विराट को इस कदर चाहने की वजह है उनका शानदार खेल. क्रिकेट को लेकर ये विराट का जुनून ही है जिसने पहले डैनियल वेट को उनका दीवाना बनाया और अब एक और इंग्लिश महिला क्रिकेटर का दिल जीतता दिख रहा है.

E-Paper