सीतापुर थाना रेउसा पुलिस को 48 घंटे के अंदर मिली बडी सफलता

  सीतापुर के थाना रेउसा में दिनांक दो दिन पहले  दोपहर 12:00 बजे से घर से लापता हो गये  जो दोनों साथ-साथ खेलने निकले थे।
 इस सूचना पर थाना रेउसा पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी व अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तौकीर अहमद खान बिसवां के आदेश का अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज  रेउसा के निर्देश में उ0 नि0 आलोक कुमार धीमान का0 शिवेन्द्र पाण्डे का0 बिर्जेश कुमार को लेकर टीम गठित करके काफी मेहनत के बाद दोनो बच्चो को बरामद किया गया जब दोनों बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया। 

कि हमारा मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता है हमारे घर वाले हमें जबरदस्ती पढ़ाना चाहते हैं तथा डांटते हैं इसलिए काम की तलाश में घूम रहे हैं। दोनों बालक उपरोक्त मुकदमे से संबंधित गुमशुदा बच्चे हैं जिन्हें समय 5:00 बजे शाम को पुलिस द्वारा थाना रेउसा लाया गया।
थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्चों को उनके परिजनों  के सुपुर्द किया गया?

E-Paper