मुसलिम द्वावा उपवास के इस्लामी पवित्र महीना है रमजान: अरशद खान
सीतापुर मुसलमाने के लिये पवित्र महीना खास आहमियत रखता है अपने आप को सूरज निकलने से पहले से लेकर शाम तक (उपवास)रखते है इस दौरान इबादत भी करते है नमाज के साथ साथ कुरान पाठ कि खास इहतेमाम कियख जाता है।आपको बता दे रमजान इस्लामिक कैलेंडर का एक महींना है जिस मे पैगंबर साहब की पवि। कुरान भी नाजिल हुई है।
मुसलमान महीना भर तक रोजा रखते हैऔर सुबह से लेकर शाम तक सूरज छिपने तक बिना खाऐ पिऐ रहते है और शाम इफ्तार के साथ अपना रोजा खोलते है रोजे के ये घंटे दुनिया भर मे अलग अलग होते है भारत मे रोजा लगभग 15घंटे होता हो आस्टेलिया मे रोजा लगभग 11घंटे होताहै।गर्मी अपनी चरम सीमा पर है जिसको देखते हुऐ जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा समाजवादी पार्टी अरशद खान ने प्रशासन से बीजली, पानी,सफाई की,व्यवस्था खास माग की है।