तकनीकी खराबी के चलते हरदोई में आरक्षण बन्द, यात्री परेशान

-रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते यात्रियों को झेलनी पड़ रही तकलीफ़

एंकर-हरदोई रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर में आरक्षण श्रेणी  के टिकट बुक कराने वाले यात्रिओ को कई दिनों से रेलवे विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिसके चलते यात्रियों को हरदोई रेलवे स्टेशन की जगह आसपास के जिलों के रेलवे स्टेशन पर जाकर आरक्षण श्रेणी के टिकट बुक करना पड़ रहा है।

वीओ–1 हरदोई रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर नम्बर एक पर ट्रेनों में आरक्षण श्रेणी के कोचों में जाने वाले यात्रियों को कई दिनों से काफी मुशिवतो का सामना करना पड़ रहा है। आरक्षण श्रेणी के टिकट बुक करने वाले काउंटर नम्बर एक पर टिकट बुक करने वाली आधुनिक मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मशीन बन्द पड़ी है।

कर्मचारी कुर्सी छोड़कर कर गायब है।जिस कारण आरक्षण श्रेणी के टिकट बुक कराने आने वाले यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।जब कोई भी यात्री रेलवे के जिम्मेदार अफसर से खराबी सही होने की बात पूछता है।तो उसे जल्द से जल्द सही होने की बात बताकर शाहजहांपुर या लखनऊ से टिकट बुक कराने की सलाह अधिकारियों के द्वारा दे दी जाती है।जिस कारण तमाम दूर दराज बाहर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट——— यात्री 01—02—-03—-04

byte—yaatri 01

byte—yaatri 03

byte–yaatri 02

byte–yaatri 04

visual—-railway

visual..railway 01

E-Paper