सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल वेलेंटाइन डे के मौके पर हुई रिलीज

फिल्म कलाकार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई हैंl फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही हैंl फिल्म से निराशा हाथ लगते देख दर्शकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा हैंl इसके चलते कई मीम भी वायरल हो रहे हैंl ट्विटर पर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आजकल को लेकर दर्शकों में रोष हैl

कुछ दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही हैंl इम्तियाज अली ने 2009 में बनी अपनी फिल्म लव आज कल को रिबूट कर वापस ले आए हैं, जो कि 14 फरवरी को रिलीज हुई है।

इस फिल्म को वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज किया गया है और इसके चलते प्रमोशन भी इसी के आस-पास रखकर किया गया हैl सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के कंधों पर फिल्म के प्रमोशन का सारा भार था। एक फैन ने फिल्म के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए सारा के डायलॉग की एक क्लिप शेयर की हैl इसमें सारा अली खान ‘तुम मुझे तंग करने लगे हो’ यह कहती नजर आ रही है। वहीं एक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘फिल्म #SaraAliKhan की डायलॉग डिलीवरी जितनी ही खराब है।’

एक अन्य ने एक ऐसे व्यक्ति के वायरल वीडियो की मीम शेयर किया है जो अपने पैराग्लाइडिंग अनुभव के लिए प्रसिद्ध हो गया थाl उन्होंने लिखा, ‘जो लोग लव आज कल देखने गए थे, कुछ मिनटों के बाद, ‘500 और ले ले, पर फिल्म बंद करवा दे यार।’ गैंग्स ऑफ वासेपुर से तिग्मांशु धूलिया का एक मीम दर्शक ने शेयर कर लिखा, ‘ऑडिएंस टू इम्तियाज: बेटा तुमसे ना हो पाएगा।’

फिल्म लव आज कल अलग-अलग समय समय की लव स्टोरीज के बारे में हैंl एक 90 के दशक के छोटे शहर की और 2020 में एक मेट्रो की कहानी पर आधारित है। 1990 में सेट की गई कहानी में कार्तिक के साथ अरुशी शर्मा भी है।

E-Paper