रहाणे के इस मुश्किल कैच की वजह से हारा किंग्स इलेवन पंजाब: विडियो
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे फील्डिंग के मामले में बहुत ही अच्छे हैं. रहाणे वर्ल्ड क्रिकेट के अच्छे फील्डर्स की लिस्ट में शामिल हैं. ऐसा बहुत ही कम बार देखने को मिलता है जब कोई कैच रहाणे से छूट जाए. रहाणे मुश्किल से मुश्किल कैच लपकने में माहिर हैं. उन्होंने जयपुर में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में एक ऐसा ही कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. इस कैच ने पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी. अंतत: पंजाब को हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल इस मुकाबले में रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना पायी. इस पारी के दौरान 12वां ओवर बेन स्टोक्स कर रहे थे. वहीं बल्लेबाजी के लिए राहुल और मनीष तिवारी मौजूद थे. इस ओवर की छठी गेंद पर मनीष ने कवर की ओर शॉट खेला, जिसे रहाणे ने कैच कर लिया. यह कैच बेहद मुश्किल था. लेकिन रहाणे ने इसे लपक लिया.
गौरतलब है कि रहाणे का फील्डिंग रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है. उन्होंने आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैचों में कई बार शानदार कैच लपके हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अब तक 121 आईपीएल मैचों में 48 कैच पकड़े हैं. इस दौरान रहाणे ने कई मुश्किल कैचों को भी लपका है. वहीं इंटरनेशनल वनडे मुकाबलों में 48 और टेस्ट मैचों में 59 कैच ले चुके हैं. रहाणे ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 16 कैच लिए हैं.
बता दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम राजस्थान आईपीएल 2018 में लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही थी. लेकिन पंजाब के खिलाफ 15 रन से मिली जीत ने उसे पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है. राजस्थान के पास अभी 8 पॉइंट्स हैं. लेकिन टीम का नेट रनरेट माइनस में चल रहा है.
देखें वीडियो :-
https://www.facebook.com/IPL/posts/10155551314943634