गॉड सेक्स एंड ट्रूथ की सक्सेस से खुश हुए राम गोपाल वर्मा, बोले- जल्द ही लाउंगा GST2
मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की हाल ही में ऑनलाइन रिलीज हुई फिल्म ‘गॉड, सेक्स और ट्रूथ’ की सफलता के बाद उन्होंने एक और ऐलान किया है. ‘सरकार’, ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी शानदार फिल्में देने वाले राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स और ट्रूथ’ 27 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज की गई थी.
इस फिल्म की कामयाबी की जानकारी खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल सी दी. अब उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की सफलता के बाद वो जल्द ही GST2 लेकर आने वाले हैं. राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘गॉड, सेक्स ट्रूथ’ से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद मैं अब जल्द ही GST2 लेकर आने वाला हूं… भगवान और जीएसटी लवर मेरे साथ रहने की कामना करता हूं.’
Owing to the FANTASTICALLY AWESOME response to #GodSexTruth I am starting #GST2 very soon..May God Be With Me and GST Lovers
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 29, 2018
दरअसल राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म को शॉर्ट में अपनी फिल्म के इनीशियल्स के चलते इसे जीएसटी कह रहे है. उन्होने ट्वीट किया था, ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ को गूगल में सबसे ज़्यादा जीएसटी मूवी के नाम से खोजा जा रहा है. जिससे पहली धारणा मोदीजी के जीएसटी से मिलती है.’
.#GodSexTruth ‘s GST Is being shown as the most searched in google by showing GST movie as the first assumption taking precedence over MODI’s GST. pic.twitter.com/a3Pzs2TiQ8
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 30, 2018
देखें विडियो:-
https://youtu.be/gFLVToNKBgY