सीतापुर: लहरपुर के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने एक असहाय बच्चे को उनके माँ बाप से मिलाया
सीतापुर के थाना कोतवाली लहरपुर के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने एक असहाय बच्चे को उनके माँ बाप से मिला दिया
बताते चलें की तीन दिन पहले एक बालक माँ बाप से शादी समारोह के दौरान कही भटक गया था जिसका नाम जितिन पुत्र स्वर्गीय नंदकिशोर गुप्ता उम्र 5 वर्ष निवासी फूलबेहड़ थाना फूलबेहड़ जिला लखीमपुर खीरी का था जो मन बुद्ध का था दिनांक 04/05/18 को अपनी मां के साथ ग्राम सलारपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर शादी समारोह में आया था।
वहीं से भटककर कस्बा लहरपुर में आ गया जनता के लोगों की सूचना पर उक्त बालक को थाना कोतवाली लहरपुर लाया गया और बालक को इंपेक्टर इंदरजीत सिंह ने पहले खाने पीने को दिया उसके उपरांत उक्त बालक के मिलने की सूचना अपने माध्यम से उच्चधिकारियो व मिडिया को दी. जिसके पश्चात बालक को उसके परिजनो से मिलवा दिया. उक्त बालक से परिजन मिलकर काफी खुश नजर आये और पुलिस के अधिकारियो का खुशी मे आसू निकल कर धन्यवाद कहा।